Aadhar Card Kaise Download Kare | आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
नमस्कार दोस्तो , आज में आपको आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे , के बारे में बताऊंगा , आधार कार्ड डाउनलोड अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी कर सकते है ,
- आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करें
- आधार कार्ड को ओपन कैसे करें
- आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड कैसे रिमूव करें।
- आधार कार्ड को Pdf से jpg में कैसे convert करें।
ये सब बातें बताऊंगा
सबसे पहले हम बात करते है की आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
1.आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1 - आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Uidai की official website पर जाना होगा। आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट → https://eaadhaar.uidai.gov.in/
स्टेप २- यहाँ आपको पूछा जायेगा -
- आधार कार्ड नंबर अथवा
- Enrolment ID (EID) अथवा
- Virtual ID (VID)
अगर आपके पास इनमे से कोई एक है तो आप उसे डालदे
इसके बाद I want a masked aadhar का चेकबॉक्स दिखाई देगा। यदि आप masked आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इसे टिक करे। नहीं तो अनटिक ही रहने दे।
नोट - यदि आप masked aadhar कार्ड डाउनलोड करते है तो वो कुछ ऐसा दिखेगा -
स्टेप ३- सभी जानकारी भरने के बाद Captcha कोड डालें और Send Otp पर क्लिक कर दें।
इसेक तुरंत वाद आपके मोबाइल नंबर ( जो कि आधार कार्ड में पहले से रजिस्टर हो ) पर एक otp
आएगा उसे यहाँ डाल दें।
स्टेप 4 - अब यहाँ पर opt डाल दें।
इसके नीचे एक छोटा सा सर्वे है जिसमे में ये २ सवाल पूछता है आप कोई भी सेलेक्ट कर सकते है ये सिर्फ फीडबैक के लिए है।
इसके नीचे Verify and Download बटन दिखाई देगा उसपे क्लिक करना है।
बधाई हो ! आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है
स्टेप 4 - अब यहाँ पर opt डाल दें।
इसके नीचे एक छोटा सा सर्वे है जिसमे में ये २ सवाल पूछता है आप कोई भी सेलेक्ट कर सकते है ये सिर्फ फीडबैक के लिए है।
इसके नीचे Verify and Download बटन दिखाई देगा उसपे क्लिक करना है।
बधाई हो ! आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है
Adhar Card का Password क्या होगा ? या आधार कार्ड को ओपन कैसे करें ?
आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हुआ है जिसमे पासवर्ड सेट है तो जानते है की आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होगा
आधार कार्ड का पासवर्ड
आपके नाम के पहले चार English Letter (Capital) और आपकी जन्मतिथि की Year .(YYYY ).
मान लीजिये - अगर आपका नाम RAHUL है तथा आपकी जन्मतिथि 10/01/1999 है तो आपका आधार कार्ड का पासवर्ड होगा
RAHU1999
आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे हटाये
आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद वो पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड Protected होता है जो की आपका नाम के चार इंग्लिश लैटर और date of birth की year होता है लेकिन अगर आप आधार कार्ड के पासवर्ड को Remove करना चाहते है तो ये बड़ी आसानी के साथ आप कर सकते है .
स्टेप 1 . सबसे पहले आप को इस वेबसाइट पर जाना है क्लिक करें
यहाँ आपको Select Pdf File का बटन दिखाई देगा जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे आपके सामने फाइल choose करने के लिए एक window खुलेगी . आपको आधार कार्ड वाली फाइल को choose कर लेना है .
स्टेप २ - file Choose करने के बाद आपको Unlock Pdf पर क्लिक करना है .जैसे है आप unlock pdf पर क्लिक करेंगे ये फाइल अपलोड होने लग जाएगी .
सेटप ३ - इसके बाद ये आपसे पासवर्ड पूछेगा आप अपने आधार कार्ड में जो नाम है उसके पहले चार English Capital Letter तथा Dob की year डालनी है। जैसे कि - RAHU1999
Congrats ! आपका आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल Unlock हो चुकी है








No comments
Comments