Home Top Ad

Aadhar Card Virtual ID Kaise Banaye | Aadhar Virtual Id generate Kaise Kare

Share:

Aadhar Card Virtual Id Kaise Banaye | How to Generate Aadhar Card Virtual ID in Hindi

Adhar Virtual Id kaise banaye
Aadhar Card Virtual ID Kaise Banaye

Welcome to TechZhelp.com
इस पोस्ट में हम जानेगे 
  • Aadhar Card Virtual ID क्या है ?
  •  Aadhar Card Virtual ID लाने की जरुरत क्यों पड़ीं ?
  • Aadhar Card Virtual ID कैसे कैसे बनाये ?
  • Aadhar Card Virtual ID आपको क्यों बना लेना चाहिए  ?

Aadhar Card Virtual ID (VID) क्या है  ?

आधार कार्ड Virtual ID एक 16 अंक का नंबर होता है। आधार नंबर की जगह आप Virtual ID का इस्तेमाल कर सकते है . Aadhar Virtual ID एक Temporary Number होता है  ये Aadhar Virtual ID तब  तक मान्य होगी जब तक आप नयी Virtual ID Re- generate नहीं करते हो .
जैसा कि Virtual Id आधार कार्ड Holder द्वारा बदली जा सकती है इसलिए ये बेहद सुरक्षित है इसका इस्तेमाल करने की वजह से आपको अपना Original Aadhar Number किसी Agancy या संस्था को देने की जरुरत नहीं है .

Aadhar Card Virtual ID लाने की जरुरत क्यों पड़ीं ?

Aadhar Virtual ID लाने अहम् मकसद User की जानकारी leak होने से बचाना है। आधार कार्ड नंबर परमानेंट होता है  यदि आप किसी एजेंसी या संस्था को अपना आधार कार्ड नंबर देते है तो इससे आपकी निजी जानकारी leak होने का खतरा बना रहता है लेकिन Aadhar Virtual ID के मामले में ऐसा नहीं है आप Aadhar Virtual Id नंबर Re-Generate करके बदल सकते है इससे आपका   Original Adhar Number सुरक्षित रहता है।  


Aadhar Card Virtual ID कैसे कैसे बनाये ?

अब बात करते है कि Aadhar Virtual Id Kaise Banaye कुछ आसान से Steps को Follow करके आप Aadhar Virtual Id Generate कर सकते है . 
Virtual Id बनाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर होना जरुरी है तभी आप अपना Virtual Id Generate कर सकते है क्योकि Aadhar Virtual ID Generate करते समय आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password ) भेजा जायेगा उसके बाद ही आप Aadhar Virtual ID बना सकते है । 


Step -1 सबसे पहले आपको https://resident.uidai.gov.in/vid-generation पर जाना होगा
aadhar virtual id kaise generate karen img
aadhar virtual id kaise banaye
यहाँ पर आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है तथा नीचे वाले बॉक्स में ये Captcha Code डालना है।  इसके बाद वर्चुअल Id बनाने के लिए SEND OTP पर क्लिक करें .


अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP ( One Time Password ) जायेगा जो की 10 मिनट के लिए मान्य होगा .

Step -2 : मोबाइल पर दिए गए otp को यहाँ डाल दें .



इसके बाद आपको यहाँ दो आप्शन दिखाई देंगे : Generate VID और Retreive VID
1. Generate VID ( Virtual ID ) - अगर आप पहली बार Virtual Id बना रहे है तो आप इसे सेलेक्ट करें .
2. Retrieve VID  - आपने पहले भी Virtual ID बना चुके है तथा आप इसे दोबारा Generate करना चाहते है तो आप इसे सेलेक्ट कर सकते है .

ये ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद जैसे ही आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका Virtual Id Generate हो जायेगा और आपके रजिस्टर मोबाइल न. पर भेज दिया जायेगा
aadhar Virtual Id kya hai
आधार वेर्चुअल आईडी कैसे बनाये .
Finally - आपका Virtual Id Generate हो जायेगा और आपके रजिस्टर मोबाइल न. पर भेज दिया जायेगा

उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी।

और अधिक  जाने :

  1. आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें 
  2. Best Online Free PDF Editors | पीडीऍफ़ फाइल Edit करें बिना किसी सॉफ्टवेयर के
  3. Youtube से बिना किसी सॉफ्टवेयर के वीडियो कैसे डाउनलोड करें 
  4. फ़ोन पानी में गिर जाये तो क्या करना चाहिए 


No comments

Comments